नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी तो होगा दो हजार का चालान
(अमन न्यूज़ )
नई दिल्ली। अब आपको अपने वाहन की नंबर प्लेट साफ रखनी होगी। मिट्टी लगने या किसी अन्य वजह से नंबर प्लेट साफ नहीं दिखने पर दो हजार रुपये का चालान होगा। मिट्टी लगी या छिपी हुई नंबर प्लेट को डिफेक्टिव नंबर प्लेट माना जाएगा। साथ ही सारे कागजात चेक किए जाएंगे और कोई अन्य कमी निकली तो उसका भी चालान किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने शनिवार को इस बाबत आदेश जारी किए हैं।
विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि डंपर व मिक्सर समेत अन्य वाहन ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नंबर प्लेट छिपा लेते हैं। या फिर उस पर मिट्टी लगा देते हैं। यह भी देखने में आया है कि वाहन चालक नंबर प्लेट को छिपा कर दिल्ली में वारदात कर फरार हो जाते हैं। मुक्तेश चंदर ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ 28 अगस्त को आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत इन वाहनों को पकड़कर उनके खिलाफ डिफेक्टिव नंबर प्लेट का चालान किया जाएंगे। डिफेक्टिव नंबर प्लेट के तहत दो हजार रुपये के चालान का प्रावधान है।
विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि वाहन की नंबर प्लेट को छिपाकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ने के लिए 28 अगस्त से दिल्ली में विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान 4 सितंबर तक जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ट्वीट कर व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म के जरिये दिल्लीवासियों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर नंबर प्लेट को लेकर लोगों को जानकारी दी। विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे।
Comments