तिहाड़ में जन्माष्टमी बैरकों में भजन-कीर्तन करेंगे कैदी, कोविड नियम जरूरी
(अमन न्यूज़ )
आज जन्माष्टमी है। देश भर में त्योहार की धूम है। देश में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है लेकिन सावधानी की हर तरह और हर समय जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी पर तिहाड़ जेल में कोविड नियमों का पालन करते हुए कैदी बैरकों में भजन-कीर्तन करेंगे। वहीं नौ जेलों में रह रहे करीब 45 सौ कैदी व्रत रखेंगे। जेल प्रशासन की ओर से सभी के लिए विशेष भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा।
कैदियों के लिए जेल की रसोई में मटर-पनीर की सब्जी, पूरी और कचौरी बनाया जाएगा। वहीं जेल नंबर एक में कैदियों के लिए खीर बनाने की व्यवस्था की गई है। व्रत रखेंगे वाले कैदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से शर्बत का भी प्रबंध किया गया है।
कोरोना महामारी से पहले तिहाड़ के जेलों में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता था। कुछ जेलों में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित की जाती थी। लेकिन महामारी की वजह से इस बार जेल में कैदी मूर्ति स्थापित नहीं कर रहे हैं।
जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कुछ जेलों में कैदियों ने बैरकों में भजन-कीर्तन का अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं महिला जेल में भी महिला कैदी इस बार बड़ी संख्या में व्रत रख रहे हैं।
तिहाड़ में मोबाइल मिलने के बाद जेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सभी जेलों में बॉडी स्कैनर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुंबई स्थित परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड से एनओसी ले ली गई है। फिलहाल दो जेलों में एक-एक मशीन लगेगी। खरीद प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके लगने के बाद मोबाइल, मादक द्रव्य और अन्य चीजों को चोरी-छिपे ले जाना संभव नहीं होगा।
जेल अधिकारियों के मुताबिक जेल में बॉडी स्कैनर लगाने के लिए कई सालों से सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा था। इस बार मंजूरी मिल चुकी है। मशीनों के लगाए जाने के बाद इसके नतीजों की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद दिल्ली के सभी 15 जेलों में बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे। हाल के दिनों में जेल में मोबाइल मिलने के मामले सामने आए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर कैदियों व कुछ जेल कर्मियों की मिलीभगत से मोबाइल, मादक द्रव्य और अन्य चीजें अंदर पहुंच रही हैं। जानकारी मिल रही है कि कैदी अपने शरीर के अंदर इन्हें छिपाकर ले जाते हैं। इसको देखते हुए बॉडी स्कैनर लगाने का फैसला लिया गया है। इसके जरिये शरीर में छिपे किसी भी सामान को स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकेगा।
Comments