दोपहर दो बजे जारी होंगे बीएड जेईई के नतीजे, यहां देख सकेंगे रिजल्ट
(अमन न्यूज़ )
बीएड करने के इच्छुक उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह खबर बेहद अहम है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों के बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे शुक्रवार, 27 अगस्त, 2021 को जारी होने वाले हैं। परिणाम दोपहर दो बजे के बाद घोषित किए जाएंगे। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 06 अगस्त को आयोजित की गई थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी गई कि छह अगस्त को आयोजित की गई उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड- 2021 - 23 का परिणाम शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद घोषित किया जाएगा। यह परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइटपर अपलोड किया जाएगा।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने जानकारी दी कि शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने की तिथि एक सितंबर और शैक्षणिक सत्र 2021 - 2023 के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदकों में से 90 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा राज्य के 75 जिलों में 1476 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में हुई थी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पांच लाख 20 हजार 76 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जबकि 59 हजार 229 उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
बता दें कि छह अगस्त से पहले परीक्षा की तारीख में तीन बार बदलाव किया गया था। इससे पहले परीक्षा की तिथि 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी। जबकि वास्तविक प्रथम परीक्षा तिथि 19 मई को थी, उस समय कोरोना संक्रमण के भयावह प्रकोप के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था।
Comments