यू दिल्ली में दाखिले के लिए जेएनआज आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें
(अमन न्यूज़ )
देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि मंगलवार, 31 अगस्त, 2021 है। जो विद्यार्थी जेएनयू में दाखिला लेकर पढ़ना चाहते हैं वे जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म अच्छे से भर कर सबमिट कर दें। जेएनयू में प्रवेश के लिए यह आखिरी मौका है। बता दें कि अंतिम तिथि पहले 27 अगस्त, 2021 तक थी, लेकिन इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। उम्मीदवारों को 31 अगस्त को शाम पांच बजे तक सफलतापूर्वक शुल्क लेनदेन के साथ फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर जमा करना होगा।
उम्मीदवार जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की दाखिला परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- jnuexams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि 27 जुलाई को, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एक नोटिस जारी किया था कि एजेंसी शैक्षणिक वर्ष 2021 - 22 के लिए विश्वविद्यालय में पेश किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNU-EE) आयोजित करेगी।
यह एनटीए द्वारा आयोजित एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद, सुधार के लिए करेक्शन विंडो सितंबर तक खुली रहेगी और उम्मीदवार एक सितंबर से आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया कि परीक्षा के लिए जेएनयू एडमिट कार्ड 08 सितंबर, 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड फॉर्म- डाउनलोड कर सकेंगे। जेएनयू प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट की लॉगिन विंडो में अपना आवेदन नंबर और अपनी जन्मतिथि भरनी होगी।
Comments