आज मिल सकती है राहत, मौसम विभाग ने जगाई तीन दिन बारिश की उम्मीद

 आज मिल सकती है राहत, मौसम विभाग ने जगाई तीन दिन बारिश की उम्मीद


(अमन न्यूज़ )

उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार से राहत मिल सकती है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है। अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ देर रात तक बारिश की उम्मीद है, जिसका सिलसिला तीन दिनों तक जारी रहेगा। सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 तक पहुंच सकता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर मौसम साफ रहने के कारण धूप खिली रही और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का बुरा हाल रहा। शाम में भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिली। बीते 24 घंटो में हवा में नमी का स्तर 49 से 77 फीसदी तक रहा।

विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है। शनिवार की मध्य रात या सुबह तक बारिश के भी आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

बदलते मौसम के साथ हवा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा की हवा शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में सबसे खराब रही है। इससे पहले लगातार दो दिन तक गाजियाबाद की हवा खराब बनी हुई थी। सबसे साफ हवा गुरुग्राम की दर्ज की गई है। प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 रहा।


इसके अलावा फरीदाबाद का 128, गाजियाबाद का 171, ग्रेटर नोएडा का 228, गुरुग्राम का 76 व नोएडा का 162 एक्यूआई रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, अगले 24 घंटों में भी हवा की स्थिति यथावत बनी रहेगी। उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। दो दिनों तक यह औसत से लेकर खराब श्रेणी में रहेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 151 व पीएम 2.5 का स्तर 43 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। 




Comments