वार्ड में भर्ती थीं एक दर्जन से ज्यादा प्रसूताएं, बोलीं-बेहोशी का स्प्रे छिड़का और
(अमन न्यूज़ )
मुरादनगर में मेरठ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला वार्ड से शनिवार सुबह नवजात शिशु चोरी होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मेरठ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सीओ सदर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जाम के चलते मेरठ हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी थी। मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव निवासी संदीप ने अपनी पत्नी मीनू को 24 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा के लिए भर्ती कराया था। मीनू ने ऑपरेशन के बाद पुत्र को जन्म दिया था। वह महिला वार्ड में पिछले 3 दिन से भर्ती है। शनिवार सुबह मीनू के पास से उसका बेटा चोरी हो गया। चोरी होने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
Comments