रिटायर्ड फौजी का जेल के अंदर टहलते हुए वीडियो बनाएगी पुलिस, फिर इन फुटेज से होगा मिलान

  रिटायर्ड फौजी का जेल के अंदर टहलते हुए वीडियो बनाएगी पुलिस, फिर इन फुटेज से होगा मिलान


(अमन न्यूज़ )

गुरुग्राम पुलिस अब राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में चार लोगों की हुई नृशंस हत्या करने वाले आरोपी रिटायर्ड फौजी का जेल के भीतर टहलते वीडियो बनाएगी। इसके बाद उसका मिलान मौके पर मिले फुटेज से होगा। दूसरी ओर पुलिस टीम ने दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। दो दिन की पुलिस रिमांड के दौरान राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने घटना स्थल की निशानदेही कराने के साथ अन्य पूछताछ पूरी कर ली है। पुलिस मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। ऐसे में उसके पास आरोपी राव राय सिंह का जो फुटेज है उसे साक्ष्य मान कर चल रही है। इस मामले में अदालत की ओर से सोमवार को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को रिटायर्ड फौजी ने अपनी बहू और किराएदार के बीच अवैध संबंधों के शक में बच्ची समेत चार लोगों को बेरहमी से काट डाला था। 65 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी राव राय सिंह ने पुत्रवधू सुनीता यादव (35), किराएदार कृष्ण तिवारी (40), उसकी पत्नी अनामिका तिवारी (34) और बेटी सुरभि (7) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हमले में किराएदार की तीन साल की बेटी विधि घायल है जिसका सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में इलाज चल रहा है।



Comments