बैंक से घर आ रही रिटायर्ड महिला टीचर से 50 हजार लूटे
(अमन न्यूज़ )
नई दिल्ली। बवाना इलाके में एक रिटायर्ड महिला टीचर के साथ लूटपाट का वीडियो वायरल हुआ है। महिला टीचर बैंक से पैसे निकालकर घर आ रही थी। गली में एक बदमाश उसके पीछे आया और पैसे छीनने की कोशिश करने लगा। विरोध करने के दौरान महिला गिर गई। उसके बाद बदमाश उसके हाथ से पचास हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, घटना 25 अगस्त की है। ईश्वर कॉलोनी में रहने वाली बाला (61) रिटायर्ड टीचर है। 25 अगस्त की दोपहर वह केनरा बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर घर की ओर आ रही थी। पैसे को उसने पॉलिथिन में रखा था। गली में घुसते ही पीछा करते हुए एक बदमाश उसके पास पहुंचा और उसके हाथ से पॉलिथिन छीनने की कोशिश करने लगा।
महिला ने बदमाश का विरोध किया। छीनाझपटी के दौरान महिला गिर गई। साथ ही उसने पैर मारकर बदमाश को गिराने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश संभल गया और उसके हाथ से पैसे छीन लिए और साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। बाला ने बताया कि बदमाश उसके पॉलिथिन में रखे ढाई लाख में से एक गड्डी, जिसमें पचास हजार रुपये थे, उसे लेकर भाग गया।
Comments