श्मशान घाट के वाटर कूलर में नहीं था करंट, चार्जशीट 10 सितंबर तक
(अमन न्यूज़ )
दिल्ली कैंट के पुराने नांगल गांव के श्मशान घाट में बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में शुक्रवार को एफएसएल की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। श्मशान लगे में लगे वाटर कूलर में न तो करंट था और न ही बच्ची को करंट लगा था। इससे कहा जा सकता है कि आरोपियों ने दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या की है। अधिकारियों ने दावा किया है कि दस सितंबर से पहले चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहिणी स्थित एफएसएल ने मौके का मुआयना किया था। इसमें वाटर कूलर की जांच भी शामिल थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाटर कूलर में करंट नहीं था और न ही ऐसी कोई जगह थी जहां से करंट आ सके। मौके पर भी रगड़ आदि किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि श्मशान घाट के पंडित राधेश्याम व उसके दोस्त कुलदीप ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की थी। अन्य आरोपी सलीम व लक्ष्मीनारायण ने साक्ष्य मिटाने व बच्ची के शव को जलाने में सहायता की।
अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के मोबाइल, कमरे से मिले कपड़े व डीएनए आदि की रिपोर्ट लेने के लिए फोरेंसिक लैब को पत्र लिखा गया है। शाखा 10 सितंबर से पहले चार्जशीट दाखिल कर देगी। चार्जशीट तैयार की जा रही है। हालांकि पोक्सो के मामले में चार्जशीट दाखिल करने का समय दो महीने का होता है। अपराध शाखा के अधिकारी करीब 40 दिन में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने की बात कह रहे हैं।
Comments