गाजियाबाद: लोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार एक हुआ फरार
(अमन न्यूज़ )
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाश का दूसरा साथी राजू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने खुद कबूला है कि वह और उसके साथी दिल्ली-एनसीआर में हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
गाजियाबा के लोनी में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें शातिर बदमाश घायल हो गया है जो पुलिस की गिरफ्त में है। जानकारी के अनुसार इन बदमाशों ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित गुलाब वाटिका के दुकानदार भोला से लूटपाट की थी।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाश का दूसरा साथी राजू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने खुद कबूला है कि वह और उसके साथी दिल्ली-एनसीआर में हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस ने घायल बदमाश नसरुद्दीन के खिलाफ चोरी लूट आदि संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे, एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की है।
Comments