रामदेव: एलोपैथिक पर टिप्पणी की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट में आज, एम्स के चिकित्सकों ने दायर की थी याचिका

 रामदेव: एलोपैथिक पर टिप्पणी की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट में आज, एम्स के चिकित्सकों ने दायर की थी याचिका

(अमन न्यूज़ )


याचिका में कहा गया है कि रामदेव के बयान से लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही, ऐसे लोग भी एलोपैथिक उपचार से किनारा कर सकते हैं, जिन्हें सरकार ने इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी है


दिल्ली उच्च न्यायालय में आज (30 जुलाई) योग गुरु रामदेव द्वारा एलोपैथिक इलाज को लेकर की गई टिप्पणी पर सुनवाई होगी। इस संबंध में दिल्ली एम्स के सात चिकित्सकों ने याचिका दायर की थी। बता दें कि रामदेव के खिलाफ यह याचिका सोमवार (26 जुलाई) को दायर की गई थी, लेकिन एकल पीठ के न्यायाधीश सी हरिशंकर के नहीं आने के चलते मामले की सुनवाई नहीं हुई थी। 



Comments