दिल्ली: झगड़े से परेशान होकर भतीजे ने दोस्तों संग बनाया था खौफनाक प्लान, ताऊ की हत्या के बाद किया था ये काम

 दिल्ली: झगड़े से परेशान होकर भतीजे ने दोस्तों संग बनाया था खौफनाक प्लान, ताऊ की हत्या के बाद किया था ये काम


( अमन न्यूज़ )

दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने पालम एक्सटेशन इलाके में मंगलवार को हुए बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके भतीजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने खुलासा किया है कि अकसर होने वाले झगड़े से परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची। 

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से डिलीवरी ब्वॉय की से लूट के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस और डिलीवरी ब्वॉय से लूटी गई बाइक बरामद की है। 

जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिजन बस्ती, पालम एक्सटेंशन निवासी राजवीर(27), पालम गांव निवासी अभिषेक(19) और गोयला डेयरी निवासी ललित(24) के रूप में हुई है। 27 जुलाई की सुबह पुलिस को हरिजन बस्ती निवासी अजीत सिंह(63) की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली। 

मौके पर पहुंची पुलिस को अजीत के बेटे विनोद ने बताया कि उसका अपने चाचा किशन से एक दिन पहले झगड़ा हुआ था। जिसमें उसके चचेरे भाई राजवीर ने हत्या करने की धमकी दी थी। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस की तीन टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले राजवीर के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर से गायब था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। 



Comments