फिर से खुल गया वेस्ट टू वंडर पार्क, साथ में निगम ने की नागरिकों से अपील

 फिर से खुल गया वेस्ट टू वंडर पार्क, साथ में निगम ने की नागरिकों से अपील


( अमन न्यूज़ )

दक्षिणी निगम के सराय काले खां स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल महीने में इसे बंद कर दिया गया था और अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत दिल्ली सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के अनुसार इस पार्क को 28 जुलाई से खोल दिया गया है। 

पार्क में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। मास्क पहनना व कोविड से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने शुक्रवार को बताया कि पहले दो दिन में करीब 250 लोग पार्क में पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यहां दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

पार्क सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला है। इसमें वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रू और बच्चों के लिए 25 रू है। वरिष्ठ नागरिकों व 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। महापौर मुकेश सूर्यान ने नागरिकों से अपील की कि सभी कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने परिवार सहित इस अनोखे पार्क को देखने जाएं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वेस्ट टू वंडर पार्क को अर्थ डे नेटवर्क म्युनिसिपल लीडरशिप अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह पार्क वेस्ट टू वेल्थ अवधारणा का अद्भुत उदाहरण है। यह भारत का ऐसा पहला पार्क है जहां वेस्ट और स्क्रैप से विश्व के सात अजूबों की हूबहू प्रतिकृतियों को बनाकर सुंदर रूप से प्रदर्शित किया गया है।



Comments