दिल्ली के डॉक्टरों का कमाल: कारोबारी के दिल में लगाया दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर

 दिल्ली के डॉक्टरों का कमाल: कारोबारी के दिल में लगाया दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर


(अमन न्यूज़ )

दिल्ली के डॉक्टरों ने एक कारोबारी के दिल में दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर लगाया है। कैप्सूल के आकार का यह पेसमेकर सामान्य की तुलना में करीब 93 फीसदी छोटा है। इसमें बेहद कम चीर-फाड़ की जरूरत होती है। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय सुभाष चंद्र शर्मा को यह छोटा पेसमेकर लगाया गया है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के डॉ. बलबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू निवासी मरीज की धड़कनें धीमी और अनियमित होने के चलते पेसमेकर लगाया गया है।



उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल पेसमेकर सर्जरी कराने वाले 50 हजार लोगों के एक बड़े वर्ग को इससे फायदा मिल सकता है। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मरीज की स्थिति और जांच के नतीजों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद पेसमेकर लगाने का फैसला लिया। 



डॉक्टर ने बताया कि उनके कुछ मरीजों को पारंपरिक पेसमेकर से थोड़ी असुविधा महसूस हुई, जिसे मरीज के सीने में त्वचा के नीचे लगाया जाता है। कभी-कभी, इससे संक्रमण होने की आशंका भी रहती है लेकिन नए लेडलेस पेसमेकर की वजह से यह जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। इसमें दर्द, सूजन, लालिमा सहित त्वचा में जलन जैसी परेशानी भी नहीं होती।



Comments