भाजपा विधायक के घर में घुसा पानी, बेटा बोला- जेई एसडीओ ने कहा था नहीं भरेगा इलाके में पानी
(अमन न्यूज़ )
विधायक के बेटे ने जेई और एसडीओ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कहा था कि इस इलाके में पानी नहीं भरेगा लेकिन एक घंटे की बारिश में ही बुरा हाल हो गया है
गुरुग्राम में बारिश के बाद बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला के घर में पानी घुस गया। इस घटना से उनके परिवार में काफी रोष है। विधायक के बेटे ने तो एसडीओ और जेई पर बड़ा आरोप लगाया है।
विधायक सुधीर सिंगला के बेटे विवेक सिंगला का तो यहां तक कहना है कि, 'जेई, एसडीओ ने हमें कहा था कि अब इस इलाके में पानी नहीं भरेगा। लेकिन एक घंटे की बारिश में सभी घरों में पानी घुस गया और जिनका घर बेसमेंट में है उनका तो बहुत बुरा हाल है।'
Comments