देविका स्काइपर में 21 घंटे से बिजली गुल, दस टावर के लिफ्ट बंद

 देविका स्काइपर में 21 घंटे से बिजली गुल, दस टावर के लिफ्ट बंद


(अमन न्यूज़ )

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में देविका स्काइपर्स सोसायटी में बुधवार सुबह तीन बजे से बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और बच्चों केे नीचे आने में हुई, क्योंकि बिजली कटौती होने के बाद सोसायटी के सभी दस टावरों की लिफ्ट बंद हो गई। इस कारण से बुजुर्ग, बीमार और बच्चे घर में कैद होकर रह गए।

सोसायटी में रहने वाले दिलीप त्यागी का आरोप है कि बिल्डर एडवांस मेंटीनेंस शुल्क लेने के बावजूद बिजली के उपकरण, लिफ्ट, अग्नि शमन यंत्रों की वर्षों से मरम्मत नहीं करा रहा है। सफाई कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन भी नहीं दिया है। इस कारण से सफाई कर्मचारी भी नहीं आ रहे हें। इससे सोसायटी में कूड़े का ढेर लग गया है। इस मामले में सोसायटी में रहने वाले लोगों ने कई बार प्रशासन और जीडीए से शिकायत की, इसके बावजूद न तो सोसायटी की स्थिति में कोई सुधार हुआ और न ही बिल्डर के खिलाफ काई कार्रवाई की गई। सोसायटी में 650 परिवार रहते हैं। आरोप है कि शिकायत करने वालों पर बिल्डर ने ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। बिजली कटौती होने से जनरेटर चलने से सभी लिफ्ट का संचालन नहीं हो सका और पानी की भी किल्लत होती रही। आरोप है कि मेंटेनेंस से जुड़े अधिकारियों ने फोन भी नहीं उठाया। इससे सोसायटी में रहने वालों में बिल्डर के खिलाफ आक्रोश है।



Comments