आज दोपहर दो बजे जारी होंगे 12वीं के परिणाम, यहां देखें दिल्ली-एनसीआर के टॉपर्स की लिस्ट

आज दोपहर दो बजे जारी होंगे 12वीं के परिणाम, यहां देखें दिल्ली-एनसीआर के टॉपर्स की लिस्ट


(अमन न्यूज़ )

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्र जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आज आ गया है। आज सीबीएसई 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम की घोषणा दोपहर दो बजे की जाएगी। 

सीबीएसई यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक बेवसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप पर जारी करेगा। छात्र इन दोनों माध्यमों से अपना रिजल्ट जान सकते हैं। यही नहीं छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी मंगा सकते हैं।

कोरोना के चलते परीक्षाएं रद्द होने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने तय किया था कि सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट 9वीं से लेकर 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक के आधार पर तैयार किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 12वीं के अंक सीबीएसई को 31 जुलाई तक जारी करने हैं जिसके चलते आज आज परिणाम जारी हो रहे हैं। वहीं इसके बाद कभी भी 10वीं के परिणाम भी जारी किए जा सकते हैं।



Comments