राजधानी में योग दिवस पर उत्साह के साथ
योग अभ्यास करते नज़र आए लोग |
( अमन न्यूज़ )
* सातवें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के साथ-साथ राजधानी के लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। दिल्ली में आज से पार्क खुलने पर बड़ी संख्या में लोग वहां घूमने और योग अभ्यास करने पहुंचे। इसके साथ ही एनसीआर में भी कई जगहों पर योग दिवस को लेकर उत्साह देखा गया। वहीं, कुछ लोगों ने कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार घरों के अंदर ही योग दिवस मनाया।
* वहीं,
दिल्ली पुलिस ने विभिन्न इकाइयों में तैनात अपने कर्मियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने अपने घर पर दैनिक योग किया और पत्नी के साथ योग आसन करते हुए फोटो को अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया।
* मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया साथ ही दिल्ली में योग और मेडिटेशन को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आज नए योगा केंद्र की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरूरी है।
* कैबिनेट
मंत्री मूलचंद शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह स्थानीय
सांसद के साथ अन्य विधायक ने योग किया।
* गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना।
* वहीं,
नोएडा के ग्राम छलेरा के युवाओं द्वारा ओमेक्स ग्रीन पार्क, सेक्टर - 44 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।
Comments