मेरठ में मकान के बटवारे को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर चलाई गोली |
( अमन न्यूज़ )
* दरअसल
लिसाड़ीगेट के मजीद नगर में नसीम अपनी पत्नी बुशरा और अपनी माँ उसके साथ रहता है | नदीम का भाई बिलाल
अपने घर से अपना हिस्सा लेने के बाद से अलग रह रहा था नदीम की माँ मुमताज़ की मौत के बाद बिलाल नदीम से मकान में हिस्सा माँग रहा था जब नदीम ने उसको बोला कि तूने अपना हिस्सा ले लिया है फिर कैसा हिसा तो बिलाल आग बबूला हो गया और अपने साथ अमजद ,ओर भूरा आधा दर्जन लोगों के साथ आया और आते ही मारपीट करते हुए नदीम के ऊपर चार राउंड फायरिंग कर दी | इस दौरान
नदीम की पत्नी बुशरा के साथ जमकर मारपीट कर फरार होने लगे | सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची ओर एक युवक को पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया गया है | फिलहाल नदीम ने बिलाल अमज़द और भूरा के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज़ करा दी है |
Comments