घर-घर राशन योजना केजरीवाल बोले-भारत चांद पर पहुंचा आप तीसरी मंजिल पर अटके |

 

घर-घर राशन योजना केजरीवाल बोले-भारत चांद पर पहुंचा आप तीसरी मंजिल पर अटके |

( अमन न्यूज़ )

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर-घर राशन योजना पर लगाई जा रही रोक को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि उनके पास केंद्र सरकार की चिट्ठी आई है जिसमें इस योजन को रोकने के कुछ कारण लिखे हैं। उन्होंने उन कारणों का भी जिक्र किया है और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि यह योजना राष्ट्रहित में है इस पर रोक मत लगाइए।

उन्होने ट्वीट किया, 'केंद्र की चिट्ठी आई है। बेहद पीड़ा हुई। इस किस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना खारिज कर दी (21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया, आप(केंद्र सरकार) तीसरी मंजिल पर अटक गए |

केजरीवाल ने आगे लिखा, 'हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं है इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर-घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए।

Comments