लोनी ट्रिपल मर्डर केस: अफसाना के बयान से कातिल तक पहुंची पुलिस, एक करोड़ का विवाद बना मौत की वजह |
(अमन न्यूज़ )
लोनी के टोली मोहल्ला में हुए तिहरे हत्याकांड के पीछे एक करोड़ की संपत्ति के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। चश्मदीद अफसाना ने घटना में जिस चचेरे देवर का नाम लिया, उसे पूछताछ करने के बाद पुलिस की जांच देर रात नए एंगल पर घूम गई। खोजबीन करने पर कुछ संदिग्ध आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें रवाना हो गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की गई। कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे थे, जिन पर काम किया जा रहा था। पुलिस ने अब खुलासा किया है कि रहीसुद्दीन के भतीजे ने ही तीनों कत्ल किए थे। पुलिस ने भतीजे अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया है। वह रात में कारोबारी के घर पहुंच गया था, जिसके बाद उसकी लड़ाई हो गई थी। उसने कारोबारी और उसके बेटों पर गोलियां बरसा दीं और छत से फरार हो गया। उसने अपनी खून से सनी शर्ट को भी पास ही ठिकाने लगा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
मृतक अजरुद्दीन उर्फ अज्जू की पत्नी अफसाना तिहरे हत्याकांड की चश्मदीद है। घर में मौजूद परिवार के बाकी सदस्यों पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं, जबकि अफसाना को बख्श दिया। शुरूआत में परिजनों ने अफसाना की तबीयत खराब होने की बात कही थी। कई घंटे इंतजार के बाद अफसाना से बात हो सकी। पूछताछ में अफसाना ने पुलिस को जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। उसने कहा कि उसके चचेरे देवर ने ही सबको मारा है। साथ ही उसने लूटपाट की घटना से भी इनकार किया। उसे क्यों बख्श दिया गया, इस सवाल पर कहा कि वह गर्भवती है। उसने इसका हवाला देते हुए जान बख्शने की गुहार लगाई थी। इस दौरान चचेरे देवर की पिस्टल भी धोखा दे गई। जिसकी वजह से वह बच गई।
vलोनी के टोली मोहल्ला में रविवार देर रात कपड़ा कारोबारी रहीसुद्दीन व उनके बेटों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या प्रदेश में चर्चा का विषय बनी तो स्थानीय पुलिस के लिए सिरदर्द। परिजनों के बयान और घटनास्थल में पुलिस बुरी तरह उलझ गई। खाकी को पहले क्राइम सीन ने उलझाया तो फिर कारोबारी की पुत्रवधू अफसाना ने।
कारोबारी रहीसुद्दीन के बेटे अलीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि घर में घुसे पांच से छह बदमाशों ने डकैती के विरोध पर उनके पिता व भाइयों की हत्या की और मां को भी गोली मार दी। उसका दावा है कि फर्स्ट फ्लोर पर उनकी मां फातिमा दरवाजा खोलकर सोती हैं। डेयरी की छत के रास्ते ही बदमाश फर्स्ट फ्लोर पर आए और एक-एक कर सभी की हत्या करते गए। 25 लाख कैश, एक किलो सोना व दो किलो चांदी के जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि अफसाना के चचेरे देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो एक करोड़ की संपत्ति के लेनदेन का विवाद सामने आया। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि अफसाना के पति, भाई व चचेरे देवर ने कुछ समय पहले एक करोड़ की संपत्ति का सौदा कराया था। इस संपत्ति के पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया था।
Comments