जैन समाज और अनोप मंडल में एक बार फिर हुआ घमासान |

 जैन समाज और अनोप मंडल में एक बार फिर हुआ घमासान |

(अमन न्यूज़ )

जैन समाज के आचार्य लोकेश मुनि जी 28/06 /21 को राजस्थान के बालोतरा पहुंचे और उनके पहुंचते ही सोशल मीडिया पर यह खबरे चलने लगी की अनोप मंडल के संत मुकनाराम वह से भाग गए | आपको बता दे कि बालोतरा में कल अनोप मंडल और जैन समाज के लोगो के बीच एक वार्ता होनी थी जिसके बाद ये अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी की संत मुकनाराम जी ने कोई बात नहीं की और वहां से भाग गए  और ट्विटर पर भी काफी तेजी से कमैंट्स आने लगे | वही दूसरी तरफ संत मुनाराम जी ने भी अपनी सफ़ाई देते हुए एक वीडियो जारी कर जैन समाज पर आरोप लगाया दोनों ही पक्षों के आरोप जानने के बाद अमन न्यूज़ ने आचार्य मुनि जी को कॉल लगाकर सही जानकारी लेनी चाही तो आप भी सुनिए की उन्होंने फ़ोन कॉल पर क्या कहा |

अब सब जानने के बाद जनता ही फैसला करेगी की कौन झूठा है और कौन सच्चा | फ़िलहाल तो जैन समाज और अनोप मंडल के लोग एक दूसरे पर आरोप लगते नज़र रहे है |

     

Comments