गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बीच सड़क पर पत्नी से की मारपीट |
(अमन न्यूज़)
जी.टी.बी. एंक्लेव इलाके में गृह मंत्रालय के
एक अधिकारी ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी को पीट दिया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने बीचबचाव
का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर दिया।घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके
आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, विकास हांडा अपने परिवार
के साथ दिलशाद गार्डन में रहते हैं। वह दिलशाद गार्डन सी-ब्लॉक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष
हैं। मंगलवार रात को कॉलोनी के ही रहने वाले एक शख्स ने उनको कॉल किया। उसने बताया
कि शंभू अपनी पत्नी से सड़क पर मारपीट कर रहा है। विकास तुरंत मौके पर पहुंचे तो आरोपी
ने उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। इस दौरान शंभू खुद भी जख्मी हो गए। मामले की सूचना
पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शंभू का अपनी पत्नी से विवाद चल
रहा है। वह इहबास के क्वार्टर में रहते हैं जबकि उनकी पत्नी दिलशाद गार्डन सी-ब्लॉक
में रहती हैं। विकास की शिकायत पर पुलिस ने शंभू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला
दर्ज कर लिया है।
Comments