अनोप मंडल व जैन समाज के लोगो ने एक दूसरे के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन |
जैसा की आप जानते है की अमन न्यूज़ काफी समय से
अनोप मंडल की बातो को उजागर कर रहा है जिसमे अनोप मंडल के लोगो का कहना है की दुनिया
में हो रही अनहोनी एक विशेष समुदाय के लोगो के कारण हो रही है | यह उनका 140 साल पुराना
मुद्दा है जिसकी वजह से राजस्थान में यह लोग कलेक्टर ऑफिस के सामने 12 साल से धरना
प्रदर्शन भी कर रहे हैं |और जैसा की आपको अमन न्यूज़ ने अपनी वीडियो में दिखाया था कि यह लोग किस तरह से जैन समाज व बनियो
के बारे में बात कर रहे थे | अमन न्यूज़ की खबर के बाद अब दूसरी तरफ जैन समाज के लोगो
ने भी अनोप मंडल के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और काफी न्यूज़ चैनल पर भी
यह दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर आरोप - प्रतिआरोप लगाते नज़र आ रहे है आप भी देखिये
ये रिपोर्ट |
Comments