मेरठ में ई रिक्सा में तेज आवाज से गाने बजाने पर ई रिक्शा चालक व उसके परिवार की लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई |
(अमन न्यूज़)
दरअसल
लिसाड़ीगेट क्षेत्र स्याम नगर के पास आरोपियों ने बुरी तरह पीटा | जानकारी के अनुसार पीड़ित शौकत कॉलोनी के रहने वाला फराकत ई रिक्शा चलाता है | फराकत अपने ई रिक्शा में तेज आवाज से गाने बजा कर सुन रहा था तभी श्यामनगर के पास कुछ युवकों ने उसको रोक कर तेज़ आवाज़ को कम करने के लिए कहाँ जिस पर फराकत की उनसे कहा सुनी हो गई और फराकत अपनी रिक्शा लेकर चला गया | जैसे ही फराकत अपनी ई रिक्शा वापस लेकर आ रहा था तभी फराकत को आरोपियों द्वारा रोक कर पिटाई शुरू कर दी सूचना मिलते ही फराकत का भाई ज़ाहिद और बुआ शकीला भी मौके पर पहुँच गए आरोपियों ने उनके साथ भी लाठी डंडे से मारपीट
की | मारपीट में फराकत उसका भाई ज़ाहिद और बुआ शकीला घायल हो गए | मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने ले आई फिलहाल दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगा कर तहरीर दे दी है |
Comments