दिल्ली को जल्द मिल सकती है तीसरी कोविड-19 वैक्सीन |


दिल्ली को जल्द मिल सकती है तीसरी कोविड-19 वैक्सीन, CM ने कहा- स्पूतनिक वी के निर्माता वैक्सीन देने के लिए हुए राजी |

(अमन न्यूज़)

दिल्ली में कोरोना से लड़ाई के लिए जल्दी ही तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V) की उपलब्धता भी बढ़ सकती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि रूसी वैक्सीन Sputnik V के मैन्युफैक्चरर्स ने टीकों की सप्लाई को लेकर सहमति जताई है। हालांकि अभी टीकों की सप्लाई की मात्रा को लेकर फैसला नहीं हो सका है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने की बात भी कही है।केजरीवाल ने कहा कि हमारे अधिकारियों और स्पूतनिक के निर्माताओं के बीच मंगलवार को भी मीटिंग हुई थी।

दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू हुआ। द्वारका के आकाश हेल्थकेयर सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल की ओर से वैग्स मॉल में यह अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया आकाश अस्पताल ने कोविशील्ड टीके की 40 हजार खुराक खरीदी है। इनसे 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का सुबह नौ से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिमी जिला प्रशासन की पहल है। कुछ दिन तक 30 से 40 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद इस संख्या को बढ़ाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को ऐसा एक और टीकाकरण केंद्र खोला जाएगा। 

इसके उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉडर्ना और फाइजर के बनाए टीके बच्चों के लिए उपयुक्त हैं और केंद्र सरकार को बच्चों के टीकाकरण के लिए इन्हें खरीदना चाहिए।

 

Comments