UP में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन का टाइम, अब मंगलवार सुबह तक रहेगी साप्ताहिक बंदी

(अमन न्यूज़) 

 UP में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन का टाइम, अब मंगलवार सुबह तक रहेगी साप्ताहिक बंदी

 अब यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वीकेंड के अलावा आने वाले औरभी दिनों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरका ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. अब यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह. 7 बजे तक रहेगा. सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वीकेंड के अलावा आने वाले दिनों में लॉकडाउन की मियाद और बढ़ सकती है. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पूरे सूबे में सिर्फ 24 घंटे में 29 हजार 824 नए केस सामन आए हैं, जबकि एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा  कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, पूरे सूबे में सिर्फ 24 घंटे में रिकॉर्ड 266 लोगों ने दम तोड़ा है, लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है 24 घंटे में यहां 3759 संक्रमित मिले हैं  



Comments