कोरोना से लड़खड़ाता भारत, रूस-अमेरिका और UK से आई मदद की खेप

(अमन न्यूज़) 

कोरोना से लड़खड़ाता भारत, रूस-अमेरिका और UK से आई मदद की खेप 

भारत के लिए रूस, यूके और अमेरिका समेत कई विदेशी देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. रूस द्वारा भेजे दो जहाज अभी अभी राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरे हैं. रूस की तरफ से 20 , 75 वेंटिलेटर, 150 बेड साइड मॉनिटर और दवाइयां पहुंची हैं. देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो लाख पार कर गया है. कोरोना महामारी हर रोज अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रही है. पिछले चौबीस घंटे में 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी का है. महाराष्ट्र में बीते चौबीस घंटे में 985 लोगों की जान चली गई. वहीं पूरे देश.में एक दिन में 3.2 हजार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे में 63,309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आंकड़े बताते हैं कि.कि देश में कोरोना की कितनी भयावह स्थिति है.

ऐसे में भारत के लिए रूस, यूके और अमेरिका समेत कई विदेशी देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. रूस द्वारा भेजे दो 

  जहाज अभी अभी राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरे हैं. रूस की तरफ से 20 , 75 वेंटिलेटर, 150 बेड साइड मॉनिटर और दवाइयां  पहुंची हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर बताया कि यूके से एक और शिपमेंट भारत पहुंच चुका है. 120 ऑक्सीजन संकेंद्रक ज सुबह ही पहुंचे हैं.


बीते दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया था. अब अमेरिका से मदद की पहली खेप का आना शुरू हो चुका है. अमेरिका से आने वाले जहाज में 440 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, 960,000 Rapid Diagnostic Tests और 100,000 N-95 मास्क भारत पहुंच चुके 

Comments