(अमन न्यूज़ )
मेरठ में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा आज फिर शहर में अवैध डेरियो के खिलाफ बडा अभियान चलाया गया । नगर निगम प्रवर्तन दल ने
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में सफाई नायक अमित, जलकल अनुभाग तथा थाना पुलिस के साथ मिलकर शास्त्री नगर सेक्टर 3 तथा सेक्टर 4 में अभियान चलाकर 11 अवैध डेरिया चिन्हित की । चार डेरियो पर ताले लटके पड़े मिले । 7 डेरियो से भारी विरोध के बावजूद सबमर्सिबल समर्सिबल पंप्स उखाड़ कर जप्त कर लिए गए तथा बोरवेल को ईंट पत्थरों आदि से भर दिया गया । राजेश चौहान, नौबत, हिमेश, मनोज, राजन, भारद्वाज तथा अमित की डेरी से सबमर्सिबल पंपस उखाड़े गए । नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सूबेदार जगबीर सिंह, हवलदार अनिल कुमार भढ़ाना, सुनील कुमार अधाना, हरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे ।
Comments