नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अवैध डेरियो के खिलाफ चलाया गया बडा अभियान |

 (अमन न्यूज़ )

मेरठ में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा आज फिर शहर में अवैध डेरियो के खिलाफ बडा अभियान चलाया गया नगर निगम प्रवर्तन दल ने  सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में सफाई नायक अमित, जलकल अनुभाग तथा थाना पुलिस के साथ मिलकर शास्त्री नगर सेक्टर 3 तथा सेक्टर 4 में अभियान चलाकर 11 अवैध डेरिया चिन्हित की चार डेरियो पर ताले लटके पड़े मिले 7 डेरियो से भारी विरोध के बावजूद सबमर्सिबल समर्सिबल पंप्स उखाड़ कर जप्त कर लिए गए तथा बोरवेल को ईंट पत्थरों आदि से भर दिया गया राजेश चौहान, नौबत, हिमेश, मनोज, राजन, भारद्वाज तथा अमित की डेरी से सबमर्सिबल पंपस उखाड़े गए नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सूबेदार जगबीर सिंह, हवलदार अनिल कुमार भढ़ाना, सुनील कुमार अधाना, हरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे

                              

Comments