देशमुख के बचाव में फिर आए पवार, कहा- इस्तीफे का सवाल ही नहीं, आरोपों में दम नहीं

( अमन न्यूज़ )


 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने एकबार फिर देशमुख का बचाव करते हुए कहा कि आप लोग पूछ रहे थे कि गृहमंत्री का क्या होगा. 


महाराष्ट्र के वसूली प्रकरण को लेकर विपक्षी दल आक्रामक हैं. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने इस मसले को लेकर संसद में भी जोरदार हंगामा किया. इन सबके बीच आरोप के घेरे में आए गृह मंत्री अनिल देशमुख को एकबार फिर शरद पवार का साथ मिला है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने एकबार फिर देशमुख का बचाव करते हुए कहा कि आप लोग पूछ रहे थे कि गृहमंत्री का क्या होगा.


शरद पवार ने फिर से साफ किया कि देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप में दम नहीं है. 

Comments