( अमन न्यूज़ )
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन आए 800 से ज्यादा नए COVID केस |
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 823 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 813 नए केस सामने आए थे. इससे पहले, 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1063 केस आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,47,984 हो गए हैं.
24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत, मौत का कुल आंकड़ा 10,956
24 घण्टे में सामने आए 823 केस, कुल आंकड़ा 6,47,984
24 घण्टे में ठीक हुए 613 मरीज, कुल आंकड़ा 6,33,410
वही दूसरी तरफ इस साल भी होली पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है. कोविड के हालात को देखते हुए सोमवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इसपर चर्चा हुई है | सूत्रों ने बताया कि इस साल भी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर रोक लग सकती है. जानकारी है कि इस बैठक में कहा गया है कि 'दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 1% से अधिक हो चुका है, ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्योहार मानना सुपर स्प्रेडर हो सकता है. जरूरत है कि लोग अपने घरों में ही होली मनाएं और भीड़ से बचें.'
सूत्रों के मुताबिक, एक्सपर्ट्स के सुझावों पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहमति जाहिर की, ऐसे में दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इसको लेकर जल्द आधिकारिक आदेश जारी होगा.
Comments