महाराष्ट्र: होला-मोहल्ला पर थी रोक, उमड़ी 300-400 की भीड़, बैरिकेड तोड़ा, तलवारों से 4 पुलिस वालों को किया घायल

 (अमन न्यूज़ )


कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र में कहर बरपा रखा है. ऐसे में होली के त्योहार पर नांदेड़ में जुलूस निकालने की इजाजत नहीं देना पुलिस को महंगा  पड़ गया। यहां गुरुद्वारे में जुटी भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी निशाना बनाया  गया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा. 


इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,  जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तलवारें लिए लोगों की भीड़ गुरुद्वारे से बाहर निकली और पुलिसकर्मियो  पर हमला कर दिया. दरअसल, नांदेड़ में सचखंड हजूर साहिब गुरुद्वारे में होली के मौके पर प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में होला  मोहल्ला का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से करने की सलाह दी गई. अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसलिए गुरुद्वारे के गेटों पर ताले लगा दिए गए, लेकिन कुछ  लोग इससे भड़क गए.


 न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नांदेड़ के एसपी ने कहा, ''कोविड-19 के चलते होला मोहल्ला के लिए अनुमति नहीं दी गई थी. गुरुद्वारा कमेटी को इस बारे में  बता दिया गया था और उनका कहना था कि वे इसे गुरुद्वारे के अंदर करेंगे.  लेकिन शाम चार बजे के करीब निशान साहिब को गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया और र उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी.  300-400 युवकों ने गेट तोड़ दिया और मार्च करने लगे.'' 


 महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है.  सोमवार को होला मोहल्ला का आयोजन करने के लिए सैकड़ों लोग ग नांदेड़ के एक गुरुद्वारा परिसर में जुटे थे.  इनमें कई महिलाएं भी थीं.  जब पुलिस द्वारा इन लोगों को रोका गया तो वे भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया.  


बता दें, दोपहर तक गुरुद्वारे में सारे धार्मिक अनुष्ठान और होली शांतिपूर्वक मनाई गई, लेकिन होला मोहल्ला प्रतीकात्मक रूप से निकालते समय भारी भीड़  गुरुद्वारा परिसर में जमा हो गई. कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के गेट के ताले तोड़ दिए, जिस वजह से जुलूस रास्ते पर आ गया. पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स  मौके पर पहुंच गई.



Comments