कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर गीता रोकी जयंती एक्सप्रेस |

 कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर गीता रोकी जयंती एक्सप्रेस  | 

(अमन न्यूज़ )

*कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानो ने  रेल रोको आंदोलन किया |  चार घंटे लंबे आंदोलन में हरियाणा के सोनीपत, अंबाला और जींद में किसान पटरियों पर बैठ गए थे |  इसमें महिलाएं भी शामिल रही | कुरक्षेत्र में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका गया| आंदोलन को देखते हुए देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई |  रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी थी | 

*एक ओर भारतीय किसान यूनियन ने जहां अपील की है कि आंदोलन को शांतिपूर्ण रखा जाए, वहीं देश के कई राज्यों में पुलिस अलर्ट रही |  कई संवेदनशील जिलों में स्टेशनों के बाहर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई . मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर किसान यूनियन के लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए जिसके बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका दिया गया | बांद्रा से चलकर हरिद्वार जाने वाली स्पेशल ट्रेन को भी  मेरठ कैंट स्टेशन पर ही रोका गया | 


Comments