अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई |

 मेरठ में एमडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई | 

(अमन न्यूज़)

* जानकारी के अनुसार मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकीन गार्डन कॉलोनी में अवैध प्लॉटिंग व अवैध कॉलोनियों पर एमडीए की टीम सख्त नजर आई |जहां देखा गया जो अवैध रूप से कलोनी में प्लॉटिंग की गई थी उन पर आज एमडीए द्वारा बुलडोजर से सभी प्लॉटों को ध्वस्त किया गया | मौके पर मौजूद रहे एमडीए के आला अधिकारी व थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और अन्य थानों की पुलिस भी मौजूद रहे | यह कॉलोनियां और जो प्लॉट काटे गए थे अवैध रूप से निर्मित थे जिन्हें आज ध्वस्त कर दिया गया है |  

Comments