मेरठ में केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध हुआ तेज़ |
(अमन न्यूज़)
*केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध तेजी से बढ़ रहा है। मेरठ में आज आयोजित भाजपा की किसान चौपाल में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त संजीव सिक्का को मुख्य अतिथि बनाया गया था।
* कार्यक्रम की भनक लगते ही भारतीय किसान यूनियन के नेता किसानों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काले झंडे दिखाकर कार्यक्रम का विरोध किया।
*कार्यक्रम में जब राज्य मंत्री पहुंचे तो किसानों ने केंद्र सरकार और मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। आपको बता दे कि मेरठ के दबथुआ में स्थित एक स्कूल में किसान चौपाल का बीजेपी ने आयोजन किया था। किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम में पूरी कुर्सियां भी नहीं भर सकी।
*वहीं दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में एक दिवसीय है और अनशन पर बैठे हुए है |मेरठ के कमिश्नरी पार्क का यह मामला है |
*जहाँ कार्येकर्ताओ ने किसानों की मांग को मनवाने के लिए सरकार से मांग की हैं,और साथ ही कहा है मांगे ना माने पर करेंगे बड़ा आंदोलन और दिल्ली की ओर कूच करने की बात भी कार्येकर्ताओ द्वारा कही गई |
Comments