(अमन न्यूज़) बिहार के मनुआ में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने उपद्रवी भीड़ से 4 महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ की है. जहां पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सर्किल ऑफिसर के साथ पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय लोग विरोध करने लगे और पुलिस को वहां से चले जाने को कहा.
इसके बाद लोग हिंसा पर उतारू हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने हथियार के साथ पुलिस पर हमला किया.
हमले में एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हमले के दौरान एसएचओ की वर्दी फट गई और चोटें भी आई हैं. पुलिस ने एक्शन लेते हुए उपद्रवी भीड़ से 4 महिला सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Comments