(अमन न्यूज़) दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में सूत्रों की माने तो भूमाफियाओं ने विभाग के कर्मचारियों और प्रशासन के साथ मिलकर साठगांठ करके वन विभाग की कई हैक्टयर भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण कर दिए हैं बल्कि आज भी अवैध निर्माण खुलेआम जारी है
सूत्रों को स्थानीय निवासियों ने बताया कि खसरा नंबर 166 पर सी- ब्लॉक में 218 और खसरा नंबर 196 के सी- ब्लॉक में 210 और 230 छत्तरपुर एन्क्लेव -II पूर्ण रूप से वन विभाग कि जमीन पर बनी है,इसी इलाके में नामचीन पब्लिक स्कूल का भवन 2000 गज़ वन विभाग की पर बने है और मजेदार बात यह है कि वन विभाग के टूबवेल पर भी स्कूल का ही कब्ज़ा है जिसकी पूरी जानकारी विभाग के देखरेख करने वाले एवं चौकीदार को भी है |
कुछ समय पहले जब स्थानीय लोगों ने वन विभाग को अवैध अतिक्रमण की शिकायत दी और दिल्ली सरकार के वन मंत्री इमरान हुसैन को भी मौके का जायजा लेने के लिए आमंत्रित किया था तो मंत्रीजी विभाग के अधिकारियों और स्थानीय विधायक के साथ दौरा करने पहुंचे और अवैध निर्माण को देखकर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध भवन निर्माण को हटवाया और साथ ही विभाग तथा स्थानीय पुलिस को हिदायत दी कि भविष्य में वन विभाग की भूमि पर कोई अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए लेकिन इसके बाद भी आज वहीँ पर अवैध भवन बनकर तैयार है |
सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजबीर (माली वन विभाग) ने वन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की जानकारी वन विभाग के चौकीदार को दे दी और चौकीदार ने इसकी जानकारी अपने विभाग के अधिकारियों को भेज दी | गुप्त सूत्रों की माने तो दीपक और विभाग उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से ही अवैध निर्माण हो रहे है
Comments