(अमन न्यूज़)वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 41वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की खबर है.
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त यानी आज हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बारे में जानकारी देंगी. पहले बैठक के नतीजे दोपहर 3 बजे आने वाले थे लेकिन बाद में बताया गया कि देरी हो सकती है.
खबर है कि इस बैठक में राज्यों को जीएसटी के मुआवजे पर मंथन हुई है. इसके अलावा बाइक और स्कूटर पर जीएसटी कटौती की भी संभावना है. बता दें कि बीते दिनों निर्मला सीतारमण ने इसके संकेत दिए थे. वित्त मंत्री ने कहा था कि दोपहिया वाहन न तो विलासिता का सामान है और न ही यह अहितकर सामाना की श्रेणी में आता है इसलिये इस पर जीएसटी दर में संशोधन का मामला बनता है.
उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर जीएसटी दर में संशोधन के मामले पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में गौर किया जायेगा. वहीं पिछले साल देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने सरकार से जीएसटी कटौती की अपील भी की थी. वर्तमान में दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है.
मुआवजे पर चल रहा बवाल
कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे राज्यों को जीएसटी का मुआवजा कैसे दिया जाए, इसको लेकर भी मंथन चल रहा है. राज्यों को मई, जून, जुलाई और अगस्त यानी चार महीने का मुआवजा नहीं मिला है. सरकार ने हाल में वित्त मामलों की स्थायी समिति को बताया है कि उसके पास राज्यों को मुआवजा देने के लिए पैसे नहीं हैं.
12 जून को हुई थी आखिरी बैठक
आपको बता दें कि बीते 12 जून को जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक हुई थी. बैठक में साल दर साल GST रिटर्न की लेट फीस पर छूट दी गई थी. कोरोना काल में यह पहली बैठक थी. इससे पहले मार्च में जीएसटी काउंसिल की 39वीं बैठक हुई थी.
Comments