(अमन न्यूज़)भजन सम्राट अनूप जलोटा के लिए अगर ये कहा जाए कि उनके करियर की गंगा उल्टी बही है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. अनूप पहले मशहूर हुए भजन सम्राट के तौर पर लेकिन उम्र के बढ़ते पड़ावों के साथ उन्होंने हर उस क्षेत्र को छुआ जो उनकी भजन सम्राट की छवि से कहीं मेल नहीं खाता था. उन्होंने अपनी भजन सम्राट की छवि को छोड़कर तकरीबन सारी चीजों का मजा लिया. 29 जुलाई 1953 को जन्मे अनूप के 67वें जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
भजन सम्राट अनूप खुद को भगवान हनुमान का भक्त बताते हैं. अनूप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ढाई साल की उम्र में भगवान हनुमान के दर्शन हुए थे और वह उन्हीं की कृपा से अपने भजनों में लंबे-लंबे सुर लगा पाते हैं.
भगवान हनुमान का ये भक्त जब गायकी के क्षेत्र में उतरा तो भजन सम्राट के तौर पर मशहूर हो गया. लोग उनके भजन गाने के अंदाज को बहुत पसंद करते गए और वो इस क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम बन गए.
अनूप कहते हैं कि उन्होंने भजनों को नहीं चुना है बल्कि भजनों ने उन्हें चुन लिया. अनूप ने ऐसी लागी लगन, लागा चुनरी में दाग, तुम चंदन हम पानी और रंग दे चुनरिया जैसे तमाम भजन गाए.
जब उनके भजन लोकप्रिय होने लगे तो अनूप ने डिस्को सॉन्ग्स और गजलों में भी अपना हाथ आजमाया. वक्त बढ़ता गया फिर साल 2018 में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी.
भजन सम्राट अनूप जलोटा खुद की उम्र से तकरीबन आधी उम्र की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस सीजन 13 में पहुंच गए. जाहिर तौर पर उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया. लेकिन इस शो ने उन्हें अचानक से फिर से चर्चा में ला दिया.
अनूप और जसलीन के रिश्तों पर खूब तंज कसे गए. खूब मीम्स बने लेकिन शो से बाहर आते ही दोनों ने इसे गुरू-शिष्य का रिश्ता बताकर बात खत्म कर दी.
इसके बाद जब लोग सोच ही रहे थे कि अनूप शायद गायब हो गए हैं तभी वो बहुत सरप्राइजिंग तरीके से अमेजन प्राइम की सुपरहिट सीरीज पाताल लोक में नजर आ गए. सीरीज में उनका अहम किरदार था और उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया.
पाताल लोक में बालकृष्ण बाजपेयी का किरदार निभाने के बाद अनूप जलोटा जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आएंगे जिसका नाम है 'वो मेरी स्टूडेंट है'.
भजन सम्राट की छवि से निकलकर अनूप जलोटा अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ गाना भी गा चुके हैं. इस गाने को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Comments