बाघ के साथ WWE के रिंग में उतरता था ये रेसलर, लोग कहते थे 'बिग पॉपा पंप'


(अमन न्यूज़)WWE Wrestler Scott Steiner Birthday: WWE प्रो रेस्लिंग की दुनिया में हजारों की संख्या में पहलवानों ने हाथ आजमाया लेकिन लोगों के दिलों में सिर्फ चुनिंदा स्टार्स ही जगह बना सके. इन्ही स्टार्स में एक नाम स्कॉट स्टाइनर का भी शामिल है.



WWE प्रो रेस्लिंग की दुनिया में हजारों की संख्या में पहलवानों ने हाथ आजमाया लेकिन लोगों के दिलों में सिर्फ चुनिंदा स्टार्स ही जगह बना सके. इन्ही स्टार्स में एक नाम स्कॉट स्टाइनर (Scott Steiner) का भी शामिल है. अपने स्टाइल, गजब की बॉडी और रिंग में हार न मानने की जिद से उन्होंने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली. लेकिन एक और कारण था जिसकी वजह से दर्शकों को उनका इंतजार रहता था. दरअसल, स्कॉट स्टाइनर ने एक बार रिंग में बाघ के साथ एंट्री की, इसके बाद से लोगों के बीच उन्हें देखने की ललक और बढ़ गई.


मिशिगन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही स्कॉट स्टाइनर को रेसलिंग का चस्का लगा और उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी में कई पहलवानों को चारो खाने चित कर दिया. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में अपनी धाक बनानी शुरू की.


2004 में WWE को अलविदा कह चुके WWE स्टार स्कॉट स्टाइनर को काफी मौके मिले. उन्होंने WWE में पहली बार 1992 में कदम रखा और दो साल के खेल के बाद इससे अलग हो गए. इसके बाद 2002 में एक बार फिर वो रिंग में नजर आए और 2004 तक अपनें दांव-पेच और स्टाइल से लोगों को खूब इंटरटेन किया. इसके बाद WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया.


जीते कई खिताब


लोगों के बीच 'बिग पॉपा पंप' के नाम से मशहूर स्टाइनर WWE टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं. अमेरिका के मिशिगन में जन्में स्टाइनर हमेशा अपने भाई के साथ रेसलिंग रिंग में उतरते थे. यही कारण है कि वो एक सफल सिंगल्स रेसलर के रूप में खुद को साबित नहीं कर सके. उन्होंने WCW (वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेस्लिंग) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीता. इसके अलावा स्कॉट स्टाइनर 2 बार WCW टेलीविजन चैंपियनशिप पर कब्जा किया और 2 बार WWE यूएस चैंपियन भी रहे.





ट्रिपल एच के सबसे बड़े दुश्मन


कहा जाता है कि खुद को WWE में स्थापित करने के लिए स्कॉट स्टाइनर ने ट्रिपल एच को रिंग में चुनौती और मैच लड़े. 2003 में खेले गए रॉयल रंबल मैच में ट्रिपल एच और स्कॉट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आपस में भिड़े लेकिन बेहतरीन खेल के बाद भी ट्रिपल एच डिस्क्वालिफिकेशन के कारण हार गए और स्टाइनर को जीत मिली. WCW और WWE के अलावा भी स्टाइनर कई और मंचों पर नजर आए. उन्होंने न्यू जापान प्रो रेसलिंग और TNA में हाथ आजमाए और सुर्खियां बटोरीं.


WWE के साथ रिश्ते


WWE के साथ स्कॉट स्टाइनर के रिश्ते अच्छे नहीं रहे, यही कारण है कि वो कभी ज्यादा समय के लिए इससे जुड़े नहीं रह सके. उन्होंने कई मौकों पर WWE के बारे में बुरा-भला कहा. उन्होंने WWE हॉल ऑफ फेम के बारे में भी खूब बयानबाजी की. वो कहते थे कि ये विंस मैकमैहन की कारस्तानी है. हालांकि, इस बयानबाजी का असर ये हुआ कि उन्हें कभी हॉल ऑफ फेम में जगह नहीं मिली. एक इंटरव्यू के दौरान स्टाइनर ने खुलकर कहा था कि उन्होंने पुरानी दुश्मनी के कारण WWE को अलविदा कहा था. फिलहाल स्कॉट स्टाइनर NWA का हिस्सा हैं.


 






Comments