(अमन न्यूज़) सुशांत के जाने से सबसे बड़ा झटका उनके पिता के के सिंह को लगा है. सुशांत चार बहनों में इकलौते भाई थे. उनकी मां और बहन के बाद अब सुशांत के चले जाने से उनके पिता बिल्कुल टूट गए हैं. सुशांत के घर पर पहुंचने वाली उनकी बहन सबसे पहली थीं. अब खबर अ गई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पिता से आखिरी बार क्या बात की थी.
सुशांत सिंह राजपूत के ख़ुदकुशी करने की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. पटना से आए 34 साल के सुशांत पिछले काफी समय से परेशान थे और डिप्रेशन का इलाज भी करवा रहे थे. उनके चले जाने के बाद उनका परिवार सदमे में है और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैन्स अपने फेवरेट एक्टर को याद कर रहे हैं और उनकी मौत के गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
सुशांत के जाने से सबसे बड़ा झटका उनके पिता के के सिंह को लगा है. सुशांत चार बहनों में इकलौते भाई थे. उनकी मां और बहन के बाद अब सुशांत के चले जाने से उनके पिता बिल्कुल टूट गए हैं. सुशांत के घर पर पहुंचने वाली उनकी बहन सबसे पहली थीं. अब खबर अ गई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पिता से आखिरी बार क्या बात की थी.
पिता ने ये हुई थी आखिरी बात
खबर है कि सुशांत ने अपने मौत से तीन दिन पहले पटना के अपने घर में काम करने वाली लक्ष्मी देवी को फोन लगाया था. बातचीत में उन्होंने मेड लक्ष्मी से अपने पिता का ध्यान रखने को बोला था. सुशांत ने कहा था, 'कोरोना वायरस के इस समय में मेरे पिता का बहुत ज्यादा ख्याल रखना.' इसके साथ ही सुशांत ने अपने पिता से बात करके उन्हें कोरोना के इस समय में घर से बाहर न निकलने के लिए बोला था. ऐसे में के के सिंह और लक्ष्मी में से किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये सुशांत की उन्हें आखिरी कॉल होगी.
सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री पर उठे सवाल, सेलेब्स ने बताया काला सच
सुशांत की मौत की खबर सुनकर उनके पिता को सदमा पहुंचा है. वे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ पटना से मुंबई आ रहे हैं. आज मुंबई में सुशांत का अंतिम सस्कार किया जाएगा. कोरोना की वजह से अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग नहीं जा सकते. तो उनके पिता के साथ कुछ करीबी रिश्तेदार ही सुशांत के अंतिम संस्कार का हिस्सा बनेंगे.
सुशांत की मौत पर बहन का खुलासा, नहीं थी आर्थिक परेशानी, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के जाने से शोक का माहौल है. सभी उनके जाने पर दुख जता रहे हैं. उनके साथ काम कर चुके सितारों ने उनके खुशमिजाज अंदाज और जिन्दादिली को याद किया. हालांकि सभी के लिए सुशांत के जाने की बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है.
Comments