(अमन न्यूज़) 18 सैनिक लेह के अस्पताल में एडमिट हैं. वे 15 दिन में ड्यूटी पर वापस लौटने की हालत में होंगे. वहीं, 58 सैनिक अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्हें हल्की चोट है और वे एक हफ्ते के अंदर ड्यूटी पर वापस लौटेंगे.
- भारत के 76 सैनिकों का अस्पताल में चल रहा इलाज
- 15 सैनिक लेह के अस्पताल में हैं एडमिट
लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले भारत के 76 जांबाज अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के मुताबिक, 18 सैनिक लेह के अस्पताल में एडमिट हैं. वे 15 दिन में ड्यूटी पर वापस लौटने की हालत में होंगे. वहीं, 58 सैनिक अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्हें हल्की चोट है और वे एक हफ्ते के अंदर ड्यूटी पर वापस लौटेंगे.
बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के 43 सैनिक हताहत हुए थे. इसमें से कई की मौत हो गई तो कई घायल हैं. हालांकि, चीन ने अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- अमरिंदर का सवाल, जब कर्नल को मारा तो सैनिकों ने गोली क्यों नहीं चलाई?
वहीं, भारतीय सेना ने कहा कि हिंसक झड़प के बाद कोई भी जवान लापता नहीं है. सेना ने कहा है कि गलवान घाटी ऑपरेशन में हमारे जितने भी सैनिक शामिल थे, उनकी जानकारी हमारे पास है. हमारा कोई भी जवान लापता नहीं है.
15 जून की घटना के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस घटना से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा और चीन को सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- चीन को एक और झटका, चीनी सामानों पर अब कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी
इस बीच, LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए गुरुवार को भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की फिर बातचीत हुई. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई ये बैठक 6 घंटे से ज्यादा समय तक चली. LAC पर मई के शुरुआती दिनों से जारी तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों में सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है.
इससे पहले बुधवार को भी गलवान घाटी में मेजर जनरल स्तर की बैठक हुई थी. ये बैठक सोमवार को गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद हुई. 3 घंटे तक चली ये बैठक बेनतीजा रही थी.
Comments