एलफिंस्टन से नहीं लिया सबक, मुंबई में फिर गिरा ब्रिज का हिस्सा


(अमन न्यूज़)  बारिश के दौरान कोई न हो हादसा हो इसके लिए  ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को जर्जर पुलो के मरम्मत का जिम्मा सौपा गया था. जानकारी के मुताबिक एमएमआरडीए ने मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस पर स्थित 11 फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत करने का निर्णय लिया था.


मुंबई में रोडओवर ब्रिज का एक हिस्‍सा गिरा गया है. यह हादसा अंधेरी स्‍टेशन के पास हुआ है. इस हादसे के बाद वेस्टर्न लाइन पूरी तरह ठप हो गई है. ये पुल अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. ऑफिस जाने के समय में हुए इस हादसे से मुंबईकरो के काम पर प्रभाव पड़ सकता है. फिलहाल इस हादसे मे किसी के हताहत होने की खबर नही है.


पिछले साल हुआ था बड़ा हादसा


आपको बता दे कि पिछले साल 29 सितंबर को मुंबई के एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर भीड़ बढ़ने के कारण हुई भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. ये घटना उस वक्त हुई थी जब लोगों के काम से लौटने का समय होता है. एलफिस्टन ब्रिज हादसे के बाद जनता मे बढ़ते रोष को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 50 साल पुराने सभी फुट ओवर ब्रिज बदलने का निर्णय लिया था.


इसे पढ़ें: मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ः जानिए कब, कैसे और कहां हुआ हादसा


एमएमआरडीए को सौंपा गया था मरम्मत का जिम्मा


बारिश के दौरान कोई न हो हादसा हो इसके लिए  ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को जर्जर पुलो के मरम्मत का जिम्मा सौपा गया था. जानकारी के मुताबिक एमएमआरडीए ने मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस पर स्थित 11 फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत करने का निर्णय लिया था.


इन जगहों पर होनी है फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत


जिन स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत होनी है वे है-पोस्टल कॉलोनी (चेंबूर), नालंदा (घाटकोपर), गोदरेज सोप, विक्रोली गांव, कांजूर गांव, भण्डुप गांव, मुलुंड टोलकाक, प्रियदर्शिनी, गोदरेज बॉयस, विक्रोली प्रवीण होटल, टूगर नगर.  



Comments