(अमन न्यूज़) 37 साल पहले इंडियन क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, 83 के मेकर्स ने दी बधाई
2020 की सबसे बड़ी फिल्म होने के कारण, सभी की निगाहें अप्रैल में 83 की रिलीज पर टिकी हुई थीं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. इस मल्टीस्टारर फिल्म में मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह हैं, जो कि कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म 83 निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित है. 1983 में भारत की ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप जीत को उजागर करती ये बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.
मेकर्स ने किया ये ट्वीट
25 जून को विश्व कप जीत की 37 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, फिल्म के निर्माताओं ने ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैजिक क्रिएट किया गया था. हिस्ट्री लिखी गई थी. इस दिन टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था और इंडियन क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया था. #ThisIs83. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित 83, कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म है. फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित और कबीर खान द्वारा निर्देशित किया गया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी.
मालूम हो कि फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, जतिन सरना, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. उन्होंने कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है.
Comments