(अमन न्यूज़) कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही जारी है और इसका खामियाजा अन्य को भुगतना पड़ रहा है. लापरवाही के कारण राजस्थान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है
- राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 9
- जिस होटल में ठहरा था कपल उसे सील किया गया
- दंपति को जयपुर लाने वाले ड्राइवर की जांच
एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर सजगता और सख्ती बरतने की बात हो रही है तो दूसरी ओर विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लापरवाही राजस्थान पर भारी पड़ रही है. राजस्थान में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है और ये सभी विदेश से आए हैं.
कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बावजूद स्पेन से दंपति अपने 4 महीने के बच्चे के साथ दुबई के रास्ते दिल्ली आ गए और फिर दिल्ली से टैक्सी लेकर जयपुर के रामनगरिया इलाके में एक होटल में पहुंच गए.
यह कपल रात 12:00 बजे बुधवार को दिल्ली से चला और सुबह 3:00 बजे जयपुर के एक होटल में कमरा ले लिया वहां जब तबीयत बिगड़ी तो सुबह 4:00 बजे सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचे और बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
स्पेन से आए शख्स की ओर से दावा किए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और उसने तुरंत उनकी जांच की, जहां दोनों ही दंपति पॉजिटिव निकले लेकिन उनकी 4 महीने की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. इन तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है.
साथ ही यह कपल जिस कैब से आया था, उसके ड्राइवर और जिस होटल में रुके थे उनके चार स्टाफ को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर होटल को सील कर दिया गया है. यह परिवार स्पेन में रहकर वहां नौकरी करता है.
स्पेन में भी इनका सैंपल लिया गया था लेकिन दंपति दुबई के रास्ते जयपुर के लिए भाग निकलने में कामयाब रहा. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस से कहा गया कि पता लगाएं कि यह इस तरह से क्यों भागे और भागने में कैसे कामयाब हो गए.
इसे भी पढ़ें: कौन और कब करा सकता है कोरोना का टेस्ट? सरकार ने बनाए ये नियम
इसे भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
इससे पहले भी 8 मार्च को इटली से आकर पति-पत्नी और बच्चे झुंझुनू में रह रहे थे. 16 मार्च को जब अपने दोस्तों के साथ ये लोग पार्टी मना रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी. जब वे अस्पताल पहुंचे और जांच की गई तो तीनों कोरोना पॉजिटिव निकले.
Comments