कोरोना: मोदीराज में 25 हजार से शुरू हुआ था सेंसेक्स का सफर, फिर बन रहे वही हालात


 


(अमन न्यूज़)  बीते 6 साल में भारतीय शेयर बाजार ने कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन पहली बार बाजार इतने बुरे दौर से गुजर रहा है.



  • 12 साल बाद भारतीय शेयर बाजार में लगा लोअर सर्किट

  •  1 महीने में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंक लुढ़क चुका है

  • निवेशकों को 45 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ

    कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर की इकोनॉमी पर दिखने लगा है. भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार इस वायरस की वजह से पस्त नजर आ रहे हैं. अमेरिकी शेयर बाजार में बीते 7 दिन के भीतर तीन बार ऐसे मौके आए हैं जब कुछ देर के लिए शेयर बाजार में कारोबार रोकना पड़ गया. अमेरिकी शेयर बाजार के इतिहास में करीब 40 साल बाद ऐसे हालात बने हैं.


    वहीं, फिलीपींस पहला ऐसा देश बना है जहां कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इसी तरह, फ्रांस ने हाल ही में शॉर्ट सेलिंग पर रोक लगाई है. मतलब कि जो भी शेयर खरीदेगा, वो लॉक इन हो जाएंगे और वह तुरंत मुनाफे के लिए अपने शेयर नहीं बेच सकेंगे. कमोबेश ऐसा ही कोहराम एशिया और यूरोपीय देशों के शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अलग-अलग देशों में बाजार को कुछ दिन के लिए बंद करने की मांग हो रही है.


    क्या हाल है भारतीय शेयर बाजार का


    कोरोना वायरस की वजह से भारतीय शेयर बाजार की सेहत हर दिन बिगड़ रही है. बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंकों यानी 29 फीसदी तक लुढ़क चुका है. वहीं, निफ्टी में इस दौरान 3700 अंकों यानी करीब 30 फीसदी की बड़ी गिरावट रही है. इस दौरान बीएसई इंडेक्स में 45 लाख करोड़ मार्केट कैप कम हुआ है. मतलब ये कि निवेशकों को 1 महीने के भीतर 45 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.


    ये भी पढ़ें-लोअर सर्किट के बाद शेयर बाजार ने देखी रिकॉर्ड रिकवरी


    12 साल बाद लगा लोअर सर्किट


    हालात ये हो गए हैं कि बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा. करीब 12 साल बाद लोअर सर्किट लगाने की जरूरत पड़ गई. इस वजह से 45 मिनट के लिए कारोबार को रोकना पड़ा. बता दें कि शेयर बाजार को भारी गिरावट से बचाने के लिए लोअर सर्किट लगाया जाता है. इसका मकसद निवेशकों के निवेश को सुरक्षित रखा होता है.


    2014 जैसे बन रहे हैं हालात


    भारतीय शेयर बाजार जिस रफ्तार से गिर रहा है उससे लगता है कि सेंसेक्स अगले कुछ दिनों में 25 हजार अंक के नीचे आ जाएगा. इस स्तर पर सेंसेक्स साल 2014 में था. बता दें कि साल 2014 की मई में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई थी तो शेयर मार्केट ने इसका जबरदस्त स्वागत किया था.


    यहां पढ़ें— क्या होता है शेयर बाजार का लोअर सर्किट


    16 मई, 2014 को 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव नतीजे आने के बाद सेंसेक्स 25,000 के स्तर को पार कर गया था. हालांकि इस दिन कारोबार के अंत में भारी बिकवाली के बाद 24,121.74 पर बंद हो गया था.


    6 साल में सेंसेक्स ने बनाए रिकॉर्ड


    हालांकि, 2014 के बाद 6 सालों में सेंसेक्स ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं. मसलन, बीते साल 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को ऐतिहासिक जीत मिली. 23 मई को कारोबार के दौरान सेंसेक्स मनोवैज्ञानिक स्तर 40 हजार को पार कर गया. बता दें कि 20 जनवरी 2020 को सेंसेक्स 42273 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था.





Comments