दुनिया भर में कोरोना से दशहत, स्पेन में 24 घंटे में 191 मौत

 


(अमन न्यूज़) पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. अभी तक करीब 2 लाख इसकी चपेट में आ चुके हैं. पूरी दुनिया में कर्फ्यू जैसा माहौल है. विश्व में इस वायरस से मौत का आंकड़ा 8 हजार के करीब पहुंच चुका है. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 148 पहुंच गई है. अमेरिका में 112 लोग इससे मौत के मुंह में समा चुके हैं





  • दुनिया भर में कोरोना से करीब 2 लाख लोग संक्रमित

  • इटली में कोरोना से 2500 से ज्यादा लोगों की मौत

  • भारत में 148 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित






  • श्रीलंका ने इंटरनेशनल उड़ानों पर लगाई पाबंदी
    श्रीलंका ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उसके यहां आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के अनुसार देश में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी रोक मंगलवार तीन बजे से प्रभावी हो गई है. श्रीलंका ने सार्वजनिक छुट्टी 19 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. सोलह मार्च को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गयी थी.फिलीपीन के छात्रों ने भारत से लगाई गुहार
    फिलीपीन में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र वीडियो संदेशों के जरिए मदद मांग रहे हैं क्योंकि वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत द्वारा लागू की गई यात्रा पाबंदियों के कारण स्वदेश लौट नहीं पा रहे हैं.
    अमेरिका में इन छात्रों के कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने यह जानकारी दी. भारत सरकार ने कोविड-19 के खतरे के खिलाफ अपने प्रयासों को तेज करने के बीच अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से यात्रियों के भारत में प्रवेश पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया.बेल्जियम लोगों को घरों में रहने की हिदायत
    बेल्जियम की प्रधानमंत्री सोफी विल्म्स ने भी लोगों को कम से कम पांच अप्रैल तक घरों में रहने के लिए कहा है. केवल उन लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें चिकित्सा सेवा की आवश्यकता होगी या वे किसी आवश्यक व्यवसाय में काम कर रहे होंगे.डेनमार्क ने भी 10 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने और सुपरमार्केट तथा दवाई की दुकानों के अलावा ज्यादातर दुकानों को बंद करने का ऐलान किया है.इस देश में कारोबार के ठप होने की आशंका
    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशवासियों से कई हफ्तों या महीनों तक घरों में रहने और कारोबार बंद रखने के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया है.आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने भी आगाह किया कि देश में कोरोना वायरस की आपात स्थिति गर्मियों तक जारी रह सकती है. सरकार ने पहले ही स्कूल, विश्वविद्यालय और पब 29 मार्च तक बंद कर दिए हैं. 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी पाबंदी है.सुरक्षा परिषद की बैठकें रद्द
    संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को सोमवार को रद्द कर दिया.








Comments