COVID-19 के बीच स्वास्थ्य राज्यमंत्री का दावा- धूप लेने से दूर हो जाएगा कोरोना


 


(अमन न्यूज़)  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कुछ मास्क और सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के समान की कोई कमी नहीं है. सरकार की तरफ से सभी प्राइवेट दफ्तरों को कहा गया है कि वे अपने ज्यादातर स्टाफ को घर से काम करने के आदेश दें.



  • स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा, पैनिक मचाने की जरूरत नहीं

  • प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब तैयार करने में जुटी सरकार

    कोरोना वायरस से मची तबाही के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि सुबह 11 बजे से 2 बजे तक धूप लेने से सभी प्रकार के संक्रमण दूर होते हैं और सेहत भी तंदुरुस्त रहती है. अश्विनी चौबे ने कहा, किसी भी तरह का पैनिक मचाने की ज़रूरत नहीं हैं और सरकार की तरफ से उचित कदम उठाए जा रहे हैं.


    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, मैं सभी से अपील करूंगा कि सुबह 11 बजे से दो बजे तक धूप लें, इससे सभी प्रकार के संक्रमण दूर जाते हैं और शरीर भी स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा, अभी तक 150 लोग में कोरोना वायरस के संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से ज़्यादातर लोग अब स्वस्थ भी होने के करगार पर आ गए हैं. हमारे पास अभी दस लाख टेस्ट किट हैं, हम प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब को अभी तैयार कर रहे हैं. अश्विनी चौबे ने कहा, आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे देश को कोरोना वायरस पर देश को संबोधित करेंगे.


    ये भी पढ़ें: हेल्थ इमरजेंसी-लॉकडाउन या कुछ और? कोरोना पर PM मोदी के संबोधन से लग रहीं ये अटकलें


    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कुछ मास्क और सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के समान की कोई कमी नहीं है. सरकार की तरफ से सभी प्राइवेट दफ्तरों को कहा गया है कि वे अपने ज्यादातर स्टाफ को घर से काम करने के आदेश दें.बता दें, गुरुवार को आंध्र प्रदेश में दो और चंडीगढ़ में एक नया मामला सामने आया. लंदन से कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश लौटे एक व्यक्ति की गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आंध्र में कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला है. संक्रमित व्यक्ति 15 मार्च को लंदन से वापस लौटा था. बाद में कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध लक्षण सामने आने के बाद उसे ओंगोल शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ब्रिटेन की यात्रा कर हाल ही में स्वदेश लौटीं चंडीगढ़ की एक 23 वर्षीय महिला के बुधवार रात कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है. महिला रविवार को ब्रिटेन से लौटी थी. बुखार और सर्दी के लक्षण सामने आने के बाद उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.


    ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट


    इससे पहले कोरोना की चपेट से देश के भविष्य को बचाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय को भी बड़ा फैसला लेना पड़ा. ताजा आदेश में मंत्रालय ने सभी शिक्षण संस्थाओं को परीक्षाएं 31 मार्च तक टालने को कहा है. इसमें CBSE, NIOS यानी national institue of open schooling की परीक्षा शामिल है. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा JEE को भी टाल दिया गया है. यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर भी ब्रेक है. परीक्षा की नई तारीख के लिए 31 मार्च तक का इंतजार करना होगा.


    उधर आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारी कोरोनो वायरस के संदिग्ध लक्षणों वाले सात लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित निकले एकमात्र मरीज का नेल्लोर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हाल ही में इटली से लौटे एक युवक का तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसवीआईएमएस) में वायरोलॉजी लैब में किए गए प्रारंभिक परीक्षण में रिपोर्ट पॉजिटिव आया. यह राज्य में रिपोर्ट किया गया कोरोना वायरस का पहला मामला है.





Comments