शहनाज गिल के पार्टनर में क्या क्वॉलिटी होना जरूरी? रश्मि देसाई ने बताया

(अमन न्यूज़)


कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं. बीते एपिसोड में रश्मि देसाई ने शहनाज गिल की पार्टनर ढूंढने में उनकी मदद की. अब एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने ये भी बताया कि शहनाज गिल के पार्टनर में क्या खूबी होनी जरूरी है.



शहनाज के लिए कैसा पार्टनर चाहती हैं रश्मि?


स्पॉटबॉय से बातचीत में रश्मि देसाई ने कहा- शहनाज पूरी तरह से बच्ची है. वो सही फैसले लेने में बहुत ज्यादा समय लेती है. इसलिए मैं उसके लिए ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो उसे हमेशा खुश रखे. उसकी बहुत इज्जत करे. मेरे ख्याल से रिलेशनशिप में अपने पार्टनर की इज्जत करना सबसे जरूरी होता है. वैसे रश्मि ने ये भी कहा कि चैनल ने उन्हें स्वयंवर के लिए इसलिए अप्रोच नहीं किया क्योंकि वे जानते थे वे ये शो कभी नहीं करेंगी.


शहनाज के बारे में कौन सी बात पसंद नहीं करतीं रश्मि?


रश्मि देसाई ने कहा-  मैं अभी भी शहनाज को बहुत प्यार करती हूं. वो फनी और बहुत क्यूट है. मैं उसे बेहद पसंद करती हूं. वो मुझे बार बार कहती थी कि अपना तो क्या है वापस पंजाब ही जाना है. तब मैं उसे कहा करती थी कि बेबी तुझे तो पंजाब जाने को ही नहीं मिलेगा. तू तो यहीं रहेगी. तुझे ये लोग नहीं छोड़ेंगे. मेरी ये बात सच निकली.


रश्मि देसाई ने बताया- बिग बॉस खत्म होने के बाद शहनाज को तुरंत शो मिल गया. अच्छी बात ये है कि शहनाज हर बात दिल पर नहीं लेती है. मुझे उसके बारे में बस एक ही चीज पसंद नहीं है वो ये कि शहनाज अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं रखती थी. मैं उसे कहा करती थी कि तू अपनी इज्जत नहीं करेगी तो सामने वाला भी नहीं करेगा. मुझे खुशी है कि समय के साथ शहनाज को मेरी ये बात समझ आ गई.


Comments