शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला रास्ता खोला

(अमन न्यूज़)


नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आश्रम, जामिया, ओखला, बाटला हाउस से नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले रास्ते को खोल दिया है. प्रदर्शनकारियों ने जिस रास्ते को खोला है, वह बेहद संकरा है. लिहाजा इस रास्ते से सिर्फ बाइक और कार ही नोएडा और फरीदाबाद के लिए जा पाएंगे.



प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों से बातचीत के बाद रास्ते को खोलने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में प्रदर्शनकारियों की दिल्ली पुलिस से कोई बातचीत नहीं हुई है.


Comments